Home Una Special कारोबारी सड़कों पर न सजाएं सामान….

कारोबारी सड़कों पर न सजाएं सामान….

9
0
SHARE

ऊना। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार को लेकर रोड सेफ्टी क्लब ऊना ने शुक्रवार को विनम्र निवेदन अभियान चलाया। इस दौरान रोड सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियों ने बस अड्डा चौक से पुराना बस अड्डा तक कारोबारियों से अतिक्रमण का हटाने का आग्रह किया। वहीं दुकानों का सामान सड़कों पर न सजाने की अपील की। वहीं सड़क किनारे रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले लोगों से भी सड़कों को अतिक्रमण से मुक्ति देने का आह्वान किया। रोड सेफ्टी क्लब के अध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा की अगुवाई में क्लब ने शहर की सिकुड़ रही सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करवा कर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मुहिम शुरू की है।

इस दौरान एसएचओ सदर सर्वजीत सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके सुभाष शर्मा ने कहा क्लब द्वारा शुक्रवार को छेड़े गए अभियान के दौरान कारोबारियों से सड़कों तक सजाया सामान समेटने की गुहार लगाई गई है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण शहर में कई लोगों हादसों का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लोगों को पैदल चलने की जगह पर या तो दुकानदारों का सामान सजा है, या फिर रेहड़ी-फड़ी लगाई गई है। इस मौके पर रोड सेफ्टी क्लब के पदाधिकारियों में बलविंद्र कुमार गोल्डी, तरसेम शर्मा, कमल चौधरी, पार्षद सुखविंद्र सांगरा, नशा निवारण समिति के अध्यक्ष शिव मैहन, रोटरी क्लब ग्रेटर से कर्म सिंह गुलेरिया, राजेश सामा, अशोक पुरी, कर्म सिंह गुलेरिया, शक्ति चंद ठाकुर, ट्रैफिक इंजार्च मनोहर शर्मा, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here