मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां आम जनता और पर्यटकों की सुविधा के लिए कार्टरोड़ से मालरोड़ शिमला को जोड़ने वाली लिफ्ट का लोकार्पण किया। इस लिफ्ट के निर्माण पर 6.20 करोड़ रुपये की लागत आई है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लिफ्ट में एक समय में 26 लोगों को लाने अथवा ले जाने की क्षमता होगी और यह लिफ्ट आपातकालीन अलार्म प्रणाली, संगीत, टेलीफोन क्नेक्टिविटी तथा घड़ी आदि सभी आधुनिक सुविधाओं से लेस होगी। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से शिमला आने वाले लोगों, पर्यटकों तथा बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों को सुविधा मिलेगी।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद वीरेन्द्र कश्यप, महापौर कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू, मिल्कफैड के अध्यक्ष निहाल चन्द शर्मा, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की प्रबन्ध निदेशक कुमुद सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।