बी अटकलों के बाद आज आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. वह आज विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकते हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में उम्मीद मुताबिक सीट नहीं मिलने से कुशवाहा नाराज हैं. बिहार में सियासी हैसियत रखने वाले कुशवाहा विपक्ष से हाथ मिला सकते हैं, जिसमें लालू प्रसाद की आरजेडी और कांग्रेस शामिल है
ध्यान रहे कि पिछले लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) तीन सीटों पर चुनाव लड़ी थी और सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ जेडीयू नहीं थी. 2019 के चुनाव के लिए नीतीश की पार्टी जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन किया है. ऐसे में कुशवाहा को पिछली बार से कम सीटें मिलने की उम्मीद है और यही नाराजगी की मुख्य वजह है.