मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के साथ मंगलवार को जारी कर दिए जाएंगे. नतीजे आने से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद रघुनंदन शर्मा ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के ‘माई के लाल’ बयान पर सवाल उठाए हैं.
शर्मा ने कहा, ‘लोगों का आक्रोश था कि सीएम ने इस प्रकार की बात कह दी कि ‘कोई माई का लाल’. इससे हमारा नुकसान तो हुआ है और लगता है कि अगर इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग नहीं होता तो और 10-15 सीटें हमारी आतीं और ये अनिश्चितता की स्थिति नहीं बनती’ बता दें, शिवराज सिंह चौहान ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा था कि ‘कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता.’
साथ ही शर्मा ने कहा, ‘हो सकता है कि हमने गलतियां की हों. इसलिए एग्जिट पोल ऐसे आए हैं. ये गलत साबित हो सकते हैं, लेकिन यह हमारी उम्मीदों पर खतरे भी नहीं उतरते. 200 प्लस सीटें तो छोड़िए, हमें पिछली बार जितनी सीटें मिली थीं, उतनी भी इस बार आ जाएं तो हम संतुष्ट होंगे. लेकिन अगर भाजपा के पास उतनी सीटें भी नहीं आती हैं, तब भी भाजपा बहुमत के साथ आएगी. पोल ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक राज्य की 230 सीटों में से भाजपा को 110 सीटें मिलती दिख रही हैं. तो कांग्रेस को 109 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीएसपी के खाते में दो और अन्य के खाते में 9 सीटें जा सकती हैं. बता दें, मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 28 नवंबर को मतदान हुआ था. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के साथ 11 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. मध्य प्रदेश में इस बार भाजपा और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
एग्जिट पोल आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का विश्वास जताते हुए कहा कि उनसे बड़ा ‘सर्वेयर’ कौन है. वह दिन-रात जनता के बीच रहते हैं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है. चौहान ने एग्जिट पोल के सर्वे के सवाल पर मीडिया से कहा था, ‘मुझसे बड़ा सर्वेयर कौन है. दिन-रात जनता के बीच रहता हूं. प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है.’