बीजेपी सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायबरेली में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में विकास कार्यों के उपेक्षित नजरिए को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर हमलावर भी होंगे. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र में बदहाली और बेरोजगारी इस कदर है की जनता कांग्रेस से ऊब चुकी है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को रायबरेली में कुछ बड़ी घोषणाएं और कुछ बड़ी योजनाएं भी शुरू करने का एलान कर सकते हैं.
पीएम 16 दिसंबर को ही प्रयागराज कुंभ की तैयारियों का भी जायजा लेंगे. कुंभ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक करेंगे और जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे. इसके अलावा पीएम 29 दिसंबर को गाजीपुर में महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट भी जारी करने के समारोह में उपस्थित होंगे. इसके अलावा पीएम मोदी गाजीपुर में तमाम विकास कार्यों का भी शिलान्यास करने वाले हैं. जनवरी में भी यूपी के कई जिलों में कार्यक्रम लगाए जाने की तैयारियां हो रही हैं. बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि 2019 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री का चुनाव से पहले पूरा फोकस अब यूपी पर ही रहने वाला है.