Home मध्य प्रदेश जानिए पिछले 2 घंटों के भीतर कैसे पल पल मध्यप्रदेश के नतीजों...

जानिए पिछले 2 घंटों के भीतर कैसे पल पल मध्यप्रदेश के नतीजों में आया बदलाव…

32
0
SHARE

पांच राज्यों में 4 घंटों के नतीजों के बाद अब तस्वीर साफ होती दिख रही है जहां कांग्रेस ने बीजेपी को छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कड़ी टक्कर दी है और तकरीबन बहुमत के करीब है तो वहीं मध्यप्रदेश दोनों पार्टियों के लिए एक ऐसा राज्य बन गया है जहां पल पल बदलाव दिख रहा हैपिछले 2 घंटों के नतीजों पर अगर नजर डालें तो कांग्रेस शुरू से ही आगे रही तो वहीं एक समय ऐसा आया जब पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के करीब आ गई थी. लेकिन तभी घड़ी का कांटा घूमा और मामला बीजेपी की तरफ पलट गया. काफी समय तक कांग्रेस का पलड़ा भारी लग रहा था जहां बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा थोड़े मायूस और चिंतित दिखे तो वहीं बीजेपी के महासचिव और मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय भी इस बात को माना कि उनसे टिकट वितरण के दौरान कुछ गलतियां हई थीं.

2 घंटे पहले जहां बीजेपी 98 सीटों पर थी तो वहीं कांग्रेस 104 सीटों के साथ आगे चल रही थी. इसके बाद मामला पलटा और बीजेपी ने 100 का आंकड़ा छुआ तो वहीं कांग्रेस पहले ही ये आंकड़ा पार कर 108 सीटों पर काबिज हो चुकी थी. इसके बाद लगातार सबकुछ बदलता रहा और कांग्रेस आगे निकलती रही. कुछ देर बाद दोनों पार्टियों के लिए यही आंकड़ा 222 सीटों पर आ गया जहां बीजेपी 108 सीटों पर थी तो वहीं कांग्रेस 106 सीट पर. फिर बीजेपी नीचे गई और 102 सीटों पर आ गई तो वहीं कांग्रेस लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही और 110 सीटों के साथ आगे चल रही थी. इसके बाद भी मध्यप्रदेश में रूझानों के आंकड़े लगातार बदल रहें थे जहां कांग्रेस को बहुमत मिलती नजर आ रही थी तो वहीं बीजेपी पीछे चल रही थी

ऐसे में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव का भी बयान आया जहां उन्होंने कहा कि, जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह, तब बड़े- बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह. वहीं दूसरी तरफ रूझानों से खुश होकर नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी की तारीफ की और कहा कि देश को नया नेता मिल गया है. अब मामला ऐसा बन चुका है जहां दोनों पार्टियां बहुमत के लिए लड़ रही हैं. ऐसे में अगर बहुमत नहीं मिलता है तो पहले से ही कई निर्दलीय उम्मीदवारों से बातचीत कर रही है बीजेपी, चुनावी प्रबंधन में कांग्रेस को बीजेपी के सामने एक बार फिर मुंह की खानी पड़ सकती है

फिलहाल के नतीजों की अगर बात करें तो अब भी दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है और पल पल नतीजे बदल रहें हैं ऐसे में बीजेपी 110 सीटों पर है तो वहीं कांग्रेस 106 सीटों पर है. यानी की पहले जहां कांग्रेस काफी आगे थी लेकिन अब पीछे रह गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here