मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर हुए चुनावों के लिए मतगणना मंगलवार को सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव हुए थे. राज्य में अब तक के रुझान को देखें तो कांग्रेस पार्टी बहुमत के अंक के बेहद करीब पहुंचती नजर आ रही है. बीजेपी भी उसके आंकड़े तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है. कुल मिलाकर दोनों पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखने में आ रही है. इन चुनावों में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधनी विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं,
वे अपनी सीट से बढ़त बनाए हुए हैं. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में 15 साल से प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी एवं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर की संभावना बताई गई थी. कुछ एग्जिट पोल में कांग्रेस को आगे बताया गया था जबकि कुछ बीजेपी के पक्ष मे हवा होने की बात कर रहे थे.”
1:03 PM:मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. फिलहाल बीजेपी 112 सीटों पर बढ़त हासिल कर रुझानों में आगे चल रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस 108(+50) सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 4 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
12:52 PM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां 109-109 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. बीएसपी ने 7 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
12:50 PM: मध्यप्रदेश की राघौगढ़ सीट से कांग्रेस के जयवर्धन सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. जयवर्धन राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र हैं.
12:35 PM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है. फिलहाल बीजेपी 110 सीटों पर बढ़त हासिल कर रुझानों में आगे है. दूसरी ओर, कांग्रेस 107(+49) सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी ने 7 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
12:15 PM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस 114 सीटों पर बढ़त हासिल कर बहुमत के अंक के करीब पहुंच गई है. बीजेपी की बढ़त 104(-61) सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
12:11 PM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस 117 सीटों पर बढ़त हासिल कर बहुमत के अंक तक पहुंच गई है. बीजेपी की बढ़त 102(-63) सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
12:04 PM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच इतनी कड़ी टक्कर हो रही थी कि अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिरकार बाजी किसके हाथ लगेगी. कांग्रेस 115 पर बढ़त हासिल कर फिर बीजेपी से आगे निकल गई है. बीजेपी की बढ़त 103 (-62) सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 7 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
11:52 AM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच इतनी कड़ी टक्कर हो रही थी कि अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि आखिरकार बाजी किसके हाथ लगेगी. बीजेपी 112 (-53) पर बढ़त हासिल कर कांग्रेस से आगे है. कांग्रेस की बढ़त 108 (+50) सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
11:47AM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. आश्चर्यजनक रूप से बीजेपी 113(-52) पर बढ़त हासिल कर कांग्रेस से आगे निकल गई है.जबकि कांग्रेस की बढ़त 108(+50) सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं. टी20 मुकाबले की तर्ज पर चल रहे इन विधानसभा चुनाव के रुझान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिल रहा है.
11:43 AM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. आश्चर्यजनक रूप से बीजेपी 114(-50) पर बढ़त हासिल कर कांग्रेस से आगे निकल गई है.जबकि कांग्रेस की बढ़त 107(49) सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
11:39 AM:मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. आश्चर्यजनक रूप से बीजेपी 112 पर बढ़त हासिल कर कांग्रेस से आगे निकल गई है.जबकि कांग्रेस की बढ़त 108 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
11:36 AM: मध्यप्रदेश की विजयपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं.
11:29 AM: मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस 112 सीटों (+54) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 107 सीटों (-58) पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्य आगे चल रहे हैं.
11:22 AM: मध्यप्रदेश में 230 में से अब तक 228 सीटों के रुझान सामने आए हैं. कांग्रेस 113 सीटों (+55) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 107 सीटों (-57) पर है. बीएसपी ने 3 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्य की बढ़त है.
11:20 AM:मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के टीकमगढ़ में बीजेपी का प्रत्याशी आगे चल रहा है.
11:07 AM: मध्यप्रदेश में 225 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 115 सीटों (+58) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 101 सीटों (-60) पर है. बीएसपी ने 3 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीटों पर अन्य की बढ़त है.
11:03 AM: मध्यप्रदेश में 223 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 110 सीटों (+53) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 105 सीटों (-54) पर है. बीएसपी ने 3 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीटों पर अन्य की बढ़त है.
10:53 AM: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के घर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
10:52 AM: मध्यप्रदेश में 221 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 113 सीटों (+57) पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 96 सीटों (-62) पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 8 सीटों पर अन्य की बढ़त है.
10:46 AM: मध्यप्रदेश के मालवा इलाके की बड़वाह सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
10:39 AM: मध्यप्रदेश में 220 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 112 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 95सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 8 सीटों पर अन्य की बढ़त है.
10:37 AM: मध्यप्रदेश में 219 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 110 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 96 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 8 सीटों पर अन्य की बढ़त है.
10:33 AM: मध्यप्रदेश में 217 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 108 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 98 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्य की बढ़त है.
10:27 AM: मध्यप्रदेश में 216 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 101 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्य की बढ़त है.
10:24 AM: मध्यप्रदेश में 214 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 102 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 101 सीटों पर है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीट पर अन्य की बढ़त है.
10:21 AM: मध्यप्रदेश के इंदौर की 5 नंबर विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार महेंद्र हार्डिया ने बढ़त बना ली है.
10:17 AM:मध्यप्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बढ़त बनाए हुए हैं.
10:16 AM: मध्यप्रदेश में 209 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 104 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 93 सीटों पर है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्य की बढ़त है.
10:13 AM: मध्यप्रदेश की भोपाल उत्तर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आरिफ अकील आगे चल रहे हैं.
10:09 AM: मध्यप्रदेश में 208 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 92 सीटों पर है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्य की बढ़त है.
10:03 AM: मध्यप्रदेश में 202 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 103 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 88 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्य की बढ़त है.
10:00 AM: मध्यप्रदेश में 200 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 101 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 88 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 6 सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:56 AM: मध्यप्रदेश में 199 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 99 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 88 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 5 सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:52 AM: मध्यप्रदेश में 195 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 102 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 83 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 4 सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:49 AM: मध्यप्रदेश में 176 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 90 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 77 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 4 सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:44 AM: मध्यप्रदेश में 169 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 86 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 74 सीटों पर है. बीएसपी ने 6 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 3 सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:42 AM: मध्यप्रदेश में 155 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 64 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 3 सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:37 AM: मध्यप्रदेश में 149 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 79 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 62 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 3 सीट पर अन्य की बढ़त है.
Madhya Pradesh Assembly Poll Results 2018: मध्यप्रदेश में 137 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 72 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 58 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि 2 सीट पर अन्य की बढ़त है.
Madhya Pradesh Assembly Poll Results 2018: मध्यप्रदेश में 131 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 67 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 57 सीटों पर है. बीएसपी ने 5 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:29 AM: Madhya Pradesh Assembly Poll Results 2018: मध्यप्रदेश में 127 सीटों के रुझान आए हैं. कांग्रेस 64 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 57 सीटों पर है. बीएसपी ने 4 सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:24 AM: मध्यप्रदेश में 109 सीटों केरुझान आए हैं. कांग्रेस 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 49 सीटों पर है. बीएसपी ने दो सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:21 AM: मध्यप्रदेश में 95 सीटों के शुरुआती रुझान आए हैं. कांग्रेस 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी की बढ़त 43 सीटों पर है. बीएसपी ने दो सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:17 AM: मध्यप्रदेश में 87 सीटों के शुरुआती रुझान आए हैं. बीजेपी 45 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 38 सीटों पर है. बीएसपी ने दो सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:12 AM: मध्यप्रदेश में 80 सीटों के शुरुआती रुझान आए हैं. बीजेपी 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 34 सीटों पर है. बीएसपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:06 AM: मध्यप्रदेश में 72 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 34 सीटों पर है. बीएसपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है जबकि दो सीट पर अन्य की बढ़त है.
9:01 AM: मध्यप्रदेश में 63 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 29 सीटों पर है. बीएसपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है जबकि तीन सीट पर अन्य की बढ़त है.
8:58 AM: मध्यप्रदेश में 52 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 24 सीटों पर है. बीएसपी ने एक सीट पर बढ़त बनाई है जबकि एक सीट पर अन्य की बढ़त है.
8:54 AM: मध्यप्रदेश में 42 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 18 सीटों पर है. एक सीट पर अन्य की बढ़त है.
8:52 AM: मध्यप्रदेश में 39 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 18 सीटों पर है. एक सीट पर अन्य की बढ़त है.
8:46 AM: मध्यप्रदेश में 32 सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस 17 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि बीजेपी 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.क्रिकेट के टी20 मुकाबले की तरह संघर्ष चल रहा है, कभी रुझानों में कांग्रेस आगे आ रही है तो कभी बीजेपी.
8:44 AM: मध्यप्रदेश में 28 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
8:40 AM: मध्यप्रदेश में 19 सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जबकि कांग्रेस की बढ़त 9 सीटों पर बनी हुई है.
8:36 AM: मध्यप्रदेश में 16 सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस और बीजेपी, दोनों ही आठ-आठ सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
8:32 AM: मध्यप्रदेश में 10 सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस ने छह सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि बीजेपी चार सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच संघर्ष अपेक्षा के अनुरूप बेहद कड़ा नजर आ रही है.
8:26 AM: मध्यप्रदेश में 9 सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस ने 5 सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि बीजेपी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
8:23 AM: मध्यप्रदेश में सात सीटों के शुरुआती रुझान आए. कांग्रेस ने चार सीटों पर बढ़त बनाई है जबकि बीजेपी तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
8:18 AM: मध्यप्रदेश में चार सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी तीन सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.
8:15 AM: मध्यप्रदेश में तीन सीटों के शुरुआती रुझान आए. बीजेपी दो सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस ने एक सीट पर बढ़त बनाई है.
8:00 AM: मध्यप्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हुई.
7:30 AM: मतगणना सेंटर पर सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
7:00 AM: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती आठ बजे से शुरू होगी.
मतगणना औसतन 22 राउंड में पूर्ण होगी. अधिकतम 32 राउंड मतगणना इदौर-5 विधानसभा क्षेत्र में हो रही है जबकि न्यूनतम 15 राउंड मतगणना अनूपपुर जिले की कोतमा विधानसभा सीट में हो रही है. उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए रिजर्व कर्मियों सहित लगभग 15,000 अधिकारी-कर्मचारियों को लगाया गया है. राव ने बताया कि शाम पांच बजे तक सभी सीटों के परिणाम आने की संभावना है. इस चुनाव में कुल 5,04,95,251 मतदाताओं में से 3,78,52,213 मतदाताओं यानी 75.05 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतगणना के साथ ही 1,094 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा, जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
बीजेपी ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिए छोड़ी है. आम आदमी पार्टी (आप) 208 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) 227, शिवसेना 81 और समाजवादी पार्टी (सपा) 52 सीटों पर चुनावी मैदान में है.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी परंपरागत सीट बुधनी से चुनावी मैदान में है और उनके खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव को मैदान में उतारा गया है. चौहान इस सीट से चार बार जीत चुके हैं और हर बार उन्होंने इस सीट पर अपनी जीत का अंतर बढ़ाया है.