ऊना। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड टाहलीवाल के तहत जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं करवाएं हैं उनके कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। विद्युत बोर्ड टाहलीवाल के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि विद्युत उपमंडल टाहलीवाल के तहत विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन अस्थायी रूप से काटने की सूची तैयार कर दी गई है। इसमें बिजली बिल न देने वाले करीब 948 विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन शामिल हैं।
इन उपभोक्ताओं पर करीब आठ लाख 27 हजार 606 रुपये की देनदारी बाकी है। टाहलीवाल विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता सुरेश शर्मा ने बताया कि करीब 350 व्यावसायिक उपभोक्ताओं पर छह लाख 52 हजार 970 रुपये की देनदारी है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बिजली बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे जल्दी बिजली बिल जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।