भोपाल के जंबूरी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पहले भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में की जा रही थीं, लेकिन समर्थकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह प्रोग्राम अब जंबूरी मैदान में कराया जा रहा है. इस समारोह में 1 लाख से ज़्यादा लोगों के आने की खबर है.
वहीं कमलनाथ के इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, चंद्रबाबू नायडू और मायावती जैसे नेताओं के आने की खबर है. वहीं कांग्रेस नेता गिरीश कुमार ने बताया कि पार्टी 15 साल का वनवास खत्म कर सत्ता में वापसी कर रही है. ऐसे में शपथ ग्रहण समारोह किसी त्योहार से कम नहीं लगना चाहिए. इसलिए पार्टी कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जंबूरी मैदान में हेलीपैड बनाया जा रहा है और सुरक्षा-व्यवस्था के भी पुख्ता इंतज़ाम यहां किए जा रहे हैं.