सर्दियां आते ही मध्य प्रदेश के अधिकांश जगहों पर रात के तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. कई इलाके ऐसे हैं, जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. कड़ाके की ठंड का इंतज़ार कर रहे राजधानीवासियों को जल्द ही सर्दी का एक जोरदार झोंका हिला सकता है. 15 दिसम्बर के पहले राजधानी के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार एक तगड़ा पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से होकर गुजर रहा है. ऐसे में वहां पर हुई बर्फबारी के बाद अब तेज गलन और उत्तर की ओर से ठंडी हवाओं का दौर शुरू होगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर से आगे निकल जाएगा. इससे 15 दिसंबर से पहाड़ों पर हलचल लगभग शांत हो जाएगी.