Home मध्य प्रदेश कमलनाथ ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल हटाए गए SP और कमिश्नर..

कमलनाथ ने किए बड़े प्रशासनिक फेरबदल हटाए गए SP और कमिश्नर..

17
0
SHARE

मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के तौर पर पद संभालते ही कमलनाथ एक्शन में हैं. उन्होंने अपने जिले छिंदवाड़ा से ही प्रशासनिक फेरबदल शुरू कर दिया है. कमलनाथ ने छिंदवाड़ा एसपी अतुल सिंह को हटाया और उनकी जगह मनोज राय छिंदवाड़ा एसपी बनाए गए.

बताया जाता है कि अतुल सिंह की चुनाव के दौरान शिकायतें रहीं. उन्हें भाजपा सरकार में कटनी से छिंदवाड़ा भेजा गया था. चर्चा है कि उनकी कार्यप्रणाली को लेकर कमलनाथ नाराज भी थे.वहीं, रीवा कमिश्नर महेंद्र चौधरी को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ किया है. उनकी जगह शहडोल संभाग के कमिश्नर व 2001 बैच के ही आईएएस अधिकारी जेके जैन को प्रभार सौंप दिया गया है.

विधानसभा चुनाव के दौरान रीवा कमिश्नर महेश चौधरी भी विवादों में आए थे. उन पर कांग्रेसियों ने चुनाव के दौरान पक्षपात करने की शिकायत की थी. वहीं, चर्चा यह भी है कि विंध्य के नतीजों के कारण महेश चौधरी को मंत्रालय में ओएसडी पदस्थ किया गया है. क्योंकि विंध्य में ताकत झोंकने के बावजूद कांग्रेस को यहां सीटों का बड़ा नुकसान हुआ था. ऐसे में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस विंध्य में प्रशासनिक जमावट करना चाहती है.

मालूम हो कि विंध्य कांग्रेस का गढ़ रहा है. हर चुनाव में यहां कांग्रेस को अच्छी खासी सीटें मिलती रहीं हैं. लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जरूर जीत गई, लेकिन अपने ही गढ़ में काफी सीटों का नुकसान झेला. बता दें कि कांग्रेस के गढ़ चुरहट में इस बार अजय सिंह तक चुनाव हार गए. इसलिए कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने मंथन के बाद लोकसभा को देखते हुए यह कदम उठाया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सागर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी के लिए काम करने वाले अफसरों को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि, ”जो भी सरकारी कर्मचारी सही काम नहीं करता और बीजेपी का बिल्ला जेब में लेकर घूमता है. 11 दिसंबर के बाद उन सबकी गिनती की जाएगी, इसलिए याद रखें कमलनाथ की चक्की देर से चलती है पर बहुत बारीक पीसती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here