Home समाचार दिल्ली में पड़ रही है शिमला से भी ज्यादा ठंड पहाड़ों में...

दिल्ली में पड़ रही है शिमला से भी ज्यादा ठंड पहाड़ों में बर्फबारी के कारण यहां काफी ज्यादा सर्दी पड़ रही है..

30
0
SHARE

राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. दिल्ली में शिमला से भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. दिल्ली में बुधवार को तापमान 5.2 डिग्री तक पहुंच गया.यहां पड़ रही कड़ाके की ठंड से लोग काफी परेशान हैं. पहाड़ों में बर्फबारी के कारण यहां काफी ज्यादा सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में ठंड बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी खुले आसमान के नीचे सोने वाले लोगों को हो रही है. दिल्ली में ठिठुरन भरी सर्दी के बारे में मौमस विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया, बुधवार सुबह साढे़ आठ बजे न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.’ हवा में आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आसमान साफ रहने के साथ ही गुरुवार को सुबह धुंध और कोहरा छाने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. अधिकारियों ने कहा कि कल अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पंजाब एवं हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. बुधवार को अधिकतर स्थानों पर तापमान इस मौसम के सामान्य तापमान से कम रहा. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पंजाब में आदमपुर एक बार फिर दोनों राज्यों में सबसे ठंडे स्थान के तौर पर दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि बठिंडा में तीन डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. रात का तापमान अमृतसर में 3.6 डिग्री सेल्सियस, हलवाड़ा में 4.8 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना में चार डिग्री सेल्सियस, पटियाला में 5.6 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में पांच डिग्री सेल्सियस और गुरदासपुर में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर घाटी के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे ही बना रहा. लद्दाख के करगिल कस्बे में रात के तामपान में सुधार दिखा. करगिल में मंगलवार को तापमान शून्य से नीचे 15.8 डिग्री सेल्सियस रहा था और बुधवार को यह सुधरकर शून्य से नीचे 14.9 डिग्री सेल्सियस हो गया. लेह में भी रात के तापमान में सुधार आया. यहां पर तापमान शून्य से 15.1 डिग्री सेल्सियस नीचे से सुधरकर शून्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. श्रीनगर में रात का तापमान शून्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस नीचे से सुधरकर शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here