राज्य के बड़े हिस्से में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे और पांच डिग्री के आसपास पहुंच गया है. यहां सबसे ठंडा खजुराहो रहा, जहां का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने के साथ पाला भी पड़ सकता है. राज्य के मौसम में बदलाव जारी है. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 9 डिग्री, ग्वालियर का 4 डिग्री और जबलपुर का 6. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.7 डिग्री, ग्वालियर का 25 डिग्री और जबलपुर का 23. 2 डिग्री सेल्सियस रहा.