Home धर्म/ज्योतिष ये है मार्गशीर्ष पूर्णिमा का महत्व इन बातों का रखें ध्यान..

ये है मार्गशीर्ष पूर्णिमा का महत्व इन बातों का रखें ध्यान..

2
0
SHARE

पूर्णिमा तिथि पूर्णत्व की तिथि मानी जाती है. इस तिथि को चन्द्रमा सम्पूर्ण होता है. सूर्य और चन्द्रमा समसप्तक होते हैं. इस तिथि पर जल और वातावरण में विशेष ऊर्जा आ जाती है. चन्द्रमा पूर्णिमा तिथि पर पृथ्वी और जल तत्व को पूर्ण रूप से प्रभावित करता है. चन्द्रमा इस तिथि के स्वामी होते हैं. अतः इस दिन हर तरह की मानसिक समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है. इस दिन स्नान, दान और ध्यान विशेष फलदायी होता है. इस दिन श्री हरि या शिव जी की उपासना अवश्य करनी चाहिए. इस बार मार्गशीर्ष पूर्णिमा 22 दिसंबर को है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here