Home क्लिक डिफरेंट इस तरह से चलाई जाती है मौत के कुएं गाड़ी, जानिए इसके...

इस तरह से चलाई जाती है मौत के कुएं गाड़ी, जानिए इसके फैक्ट्स..

17
0
SHARE

मौत के कुएं में बाइक चलाना एक खतरनाक खेल है. ये आपने कई बार मेले में देखा होगा और इसका आनंद भी लिया होगा. लेकिन ये लोग कैसे चला लेते हैं ये बात भी कई बार आपके मन में आई होगी. आज हम इसी के बारे में बात करने जा रहे हैं. भारत में मौत के कुएं का खेल आज भी बड़े चाव से देखा जाता है. अक्सर मेलो में इस तरह के खेल आपको देखने को मिल सकते है. इन मौत के कुओं में लोग मोटर साइकिल और कार दोनों को चलाते हुए करतब दिखाने का काम करते है. आज हम आपको इसके हैरान कर देने वाले फैक्ट बताने जा रहे हैं.

सबसे पहले आपको इस खेल में जिस बाइक का इस्तेमाल किया जाता है उस बाइक के बारे में अक्सर लोग जानना चाहते है कि वो ऐसी कौन सी बाइक है जो इस तरह के स्टंट करने में भी कभी मात नहीं खाती है. तो हम आपको बता दें कि ये बाइक कोई और नहीं बल्कि यामाहा की सुपर बाइक है आरएक्स 100 है.

यह मॉडल भारत में यामाहा का सबसे ज्यादा पसंद किया मॉडल है. इस बाइक का प्रोडक्शन 21 साल पहले बंद हो चूका है लेकिन 100 cc सेगमेंट में इस बाइक को आज तक कोई टक्कर नहीं दे पाया है.

मौत के कुंए में चलने के पीछे भी इस बाइक की कई खासियत है:

100 cc सेगमेंट की ये सबसे पॉवरफुल बाइक है.

इसका वजन भी बाकि बाइक से काफी काम है इसका वजन सिर्फ 95 kg है.

इसका बेहतरीन पिक अप ही इसे मौत के कुंए में चलने में मदद करता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here