Home राष्ट्रीय NDA सीट शेयरिंग: सुलह की राह पर LJP-BJP नीतीश कुमार आज पहुंचेंगे...

NDA सीट शेयरिंग: सुलह की राह पर LJP-BJP नीतीश कुमार आज पहुंचेंगे दिल्ली..

8
0
SHARE

बिहार एनडीए में घमासान जारी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी और रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी के बीच सुलह होने के आसार हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और एलजेपी नेताओं के बीच कल की बातचीत सकारात्मक रही है. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, आज बीजेपी और एलजेपी नेताओं के बीच एक और दौर की बातचीत हो सकती है जिसके बाद कोई अंतिम फ़ैसला होने की उम्मीद है.

दोनों पक्षों से जुड़े सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अमित शाह ने एलजेपी की चिंताओं और मांगों पर सम्मानजनक समाधान निकालने का आश्वासन दिया है. कल की बैठक में दोनों पक्षों के बीच एक और दौर की बैठक का फ़ैसला लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक कल यानि गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और एलजेपी मुखिया रामविलास पासवान और चिराग पासवान के बीच हुई बातचीत सकारात्मक रही जिसके बाद सुलह के आसार बढ़ गए हैं.

एलजेपी नेताओं और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच आज एक और दौर की बातचीत होने की संभावना है. माना जा रहा है कि इस बैठक में किसी अंतिम फॉर्मूले पर सहमति बन सकती है. सूत्रों के मुताबिक़ उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए छोड़ने के बाद अब एलजेपी बिहार में 6 लोकसभा सीटें और राम विलास पासवान के लिए राज्यसभा की सीट चाहती है. वहीं बीजेपी रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने की सूरत में एलजेपी को 4 से ज़्यादा सीटें नहीं देना चाहती. एबीपी न्यूज़ को ऐसे संकेत मिले हैं कि बीजेपी अपने रुख में नरमी ला सकती है.

वहीं आज शाम को बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच रहे हैं. अपने दो दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान नीतीश सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी और एलजेपी नेताओं से भी बातचीत कर सकते हैं. इन बैठकों के बाद बिहार में एनडीए के बीच सीट बंटवारे पर कोई अंतिम फैसला और घोषणा होने की संभावना है.

दरअसल, मंगलवार को एलजेपी सांसद चिराग पासवान के एक ट्वीट किया था जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में यह पूछा जा रहा है कि क्या रामविलास पासवान भी उपेंद्र कुशवाहा की राह पकड़ेंगे? चिराग ने ट्वीट कर कहा था, ”टीडीपी व रालोसपा के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद एनडीए गठबंधन नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फ़िलहाल बचे हुए साथीयों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करें.”

उन्होंने कहा, ”गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओ से मुलाक़ात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पायी है. इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुक़सान भी हो सकता है.यही नहीं चिराग पासवान ने पिछले दो दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जमकर तारीफ की और नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखे. इस बीच दिल्ली में महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई और यहीं उपेंद्र कुशवाहा को शामिल किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here