ऊना। हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक प्रदेश में उपभोक्ताओं को बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। प्रदेश में ग्रामीण बैंक की 265 शाखाएं हैं तो जिला में 11 शाखाओं के माध्यम से यह बैंक जिलावासियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
यह बात उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की ऊना शाखा के एक नए परिसर में शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए बैंक प्रबंधन द्वारा इस शाखा को अब मुख्य मार्ग पर शिफ्ट हो गया है। इस अवसर पर ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष उदय चंद्रा, स्थानीय शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक अजय शर्मा, जिला समन्वयक एसपी राणा, मुख्य अग्रणी बैंक प्रबंधक तजिन्द्र पाल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।