दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी के मनुआभान टेकरी पर भारत माता की विशाल प्रतिमा को स्थापित किए जाने की योजना बनाई थी लेकिन, आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भूमि पूजन नहीं हो पया था, जिसे अब आलोक शर्मा ने करवाया है. महापौर आलोक शर्मा ने निगम परिषद अध्यक्ष सुरजीत सिंह चैहान की उपस्थिति में भूमिपूजन किया.
भारत माता के परिसर के निर्माण की स्वीकृति उन्हें शिवराज सिंह ने दी थी और मनुआभान टेकरी पर 12.5 एकड़ भूमि आवंटित की थी. शर्मा ने कहा कि हम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते है और भारत माता परिसर के भव्य निर्माण में सहयोग हेतु पार्षदों के साथ वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी भेंट करेंगे. उन्होंने कका कि मुझे आशा है कि कमलनाथ भी भारत माता परिसर निर्माण में सहयोग करेंगे