Home Una Special 38 निजी स्कूलों ने नहीं भेजी ऑडिट रिपोर्ट…

38 निजी स्कूलों ने नहीं भेजी ऑडिट रिपोर्ट…

8
0
SHARE

ऊना। जिले के निजी स्कूल मुखिया शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शिक्षा उपनिदेशक के निर्देशों की परवाह किए बिना जिले के करीब तीन दर्जन से अधिक निजी स्कूल प्रमुखों ने वर्ष 2017-18 की ऑडिट रिपोर्ट नहीं भेजी है।

ऐसे में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालयों के कर्मचारियों को स्कूलों की रिपोर्ट निदेशालय भेजने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से कई बार निर्देश देने के बाद भी निजी स्कूलों प्रबंधक विभाग की ओर से मांगी गई सूचनाओं को समय पर कार्यालय में नहीं भेज रहे हैं। शिक्षा विभाग ने अब समय पर रिपोर्ट न भेजने वाले निजी स्कूल प्रमुखों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

शिक्षा उपनिदेशक ने अब स्कूल मुखियाओं को ऑडिट रिपोर्ट भेजने के लिए 28 दिसंबर दोपहर तीन बजे तक का समय दिया है। उच्च शिक्षा उपनिदेश बीआर धीमान का कहना है कि विभाग की ओर से स्कूल प्रमुखों से वर्ष 2017-18 की ऑडिट रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन जिला के करीब 38 निजी स्कूलों ने वर्ष 2017-18 की ऑडिट रिपोर्ट नहीं भेजी है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रमुखों को 28 दिसंबर तक ऑडिट रिपोर्ट कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे समय रहते विभाग द्वारा मांगी गई रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय भेजी जा सके। उन्होंने कहा कि समय पर रिपोर्ट न भेजने वाले स्कूल मुखियाओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

एरियन पब्लिक स्कूल सलोह, देवीदास एसवीएम कटोहड खुर्द, सरस्वती विद्या मंदिर चिंतपूर्णी, सरस्वती विद्या मंदिर चिंतपूर्णी रायपुर सहोड़ा, शांति निकेतन पब्लिक स्कूल लठियाणी, आर्य पब्लिक स्कूल बंगाणा, कल्याण माउंट शिवालिक स्कूल ऊना, जीवन ज्योती स्कूल धुसाड़ा, जेआर मॉडल स्कूल मैहतपुर, शिवाजी मॉडल स्कूल कुरियाला, सरस्वती बाल मंदिर संतोषगढ़, हिमालयन कॉन्वेंट स्कूल भंजाल, दशमेश पब्लिक स्कूल गुरपलाह, आदर्श पब्लिक स्कूल पंडोगा, शहीद भगत सिंह मेमोरियल स्कूल हंबोली, ज्योति पब्लिक स्कूल देहलां,

केसी पब्लिक स्कूल पंडोगा, ओप्टैक विद्या पब्लिक स्कूल टकारला मोड, स्वामी विवेकानंद स्कूल पंजावर, स्वामी विवेकानंद स्कूल चौकीमन्यार, डीएवी पब्लिक स्कूल लठियाणाी, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल गगरेट, हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द, डीएवी पब्लिक स्कूल दौलतपुर, माता सत्यावती स्कूल बंगाणा, गोकुल मोंटेसरी स्कूल नैहरियां, सेंटमीरा पब्लिक स्कूल पंजावर, एमआईए डीएवी पब्लिक स्कूल मैहतपुर, डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल ऊना, श्री साई पब्लिक स्कूल नंगल जरियाला, शांति इंटर नेशनल स्कूल नकडोह, वशिष्ट पब्लिक स्कूल बहडाला, एसएसआरवीएम स्कूल ऊना, डीडीएम इंटर नेशनल स्कूल गोंदपुर बनहेड़ा, केवी इंटर नेशनल स्कूल धुसाड़ा, पीएमआर पब्लिक स्कूल रिपोह मिसरां, माउंट कार्मल स्कूल रक्कड़ कॉलोनी के स्कूल मुखियाओं ने वर्ष 2017-18 की ऑडिट रिपार्ट नहीं भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here