Home Una Special चिंतपूर्णी में आठ हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश..

चिंतपूर्णी में आठ हजार श्रद्धालुओं ने नवाया शीश..

11
0
SHARE

ऊना। प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में नववर्ष मेले रविवार से शुरू हो गए। मंदिर न्यास ने तीन दिन तक चलने वाले नववर्ष मेलों को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं30 दिसंबर से 1 जनवरी तक चिंतपूर्णी में प्रशासन ने मेला घोषित किया है। मेला क्षेत्र के चार सेक्टरों में होमगार्ड की तैनाती कर दी गई है। रविवार को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने सुबह चार बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिए थे। रविवार को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ ज्यादा देखने को नहीं मिली। श्रद्धालु एक घंटे में ही दर्शन करके वापस लौट रहे थे।

रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का कारण पंजाब में पंचायत चुनावों को माना जा रहा है। सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। रविवार को दर्शन पर्ची पुराने बस स्टैंड पर ही दी गई। दर्शन पर्ची लेकर श्रद्धालु कतारों में दर्शन कर रहे थे। वहीं क्षेत्र में अभी तक ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त बनी रही। तीन दिन तक चलने वाले नववर्ष मेले में ज्यादातर श्रद्धालु पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और अन्य प्रदेशों व विदेशों से दर्शनों के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालु मां के दर्शन करके नववर्ष का आगाज करते हैं। एक अनुमान के मुताबिक रविवार को आठ हजार के करीब श्रद्धालुओं ने माथा टेका।

रविवार दोपहर को डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने चिंतपूर्णी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मेले में तैनात जवानों को व्यवस्था बनाने रखने के दिशा-निर्देश दिए। उधर मेला अधिकारी एवं एसडीएम अंब सुनील वर्मा ने कहा कि नववर्ष मेले के पहले दिन पुराने बस स्टैंड पर दर्शन पर्ची की व्यवस्था की गई थी। अगले दो दिनों में भीड़ के बढ़ने की उम्मीद है। मेला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here