दरअसल, सोमवार को नवागत स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट कार्यभार संभालने के लिए मंत्रालय पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कई जिले स्वास्थ्य मामाले में पिछड़े हैं साथ ही उन्होंने प्राथमिकता के साथ दुरुस्त किए जाने की बात कहा.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर्स की कमी के सवाल पर कहा कि इसको लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज विभाग का कार्यभार संभाला है. विभाग के आला अधिकारियों की बैठक बुलाई है इसमें विभाग की विभिन्न योजनाओं और मौजूदा हालात पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो भी वचन पत्र में जनता से वादे किए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा.