Home राष्ट्रीय PM मोदी ने दिग्गज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर शोक...

PM मोदी ने दिग्गज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के निधन पर शोक व्यक्त किया…

9
0
SHARE
प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘रमाकांत आचरेकर गुरु परंपरा की एक चमकती हुई मशाल थे. एक उत्कृष्ट गुरु, जिन्होंने वर्षों तक क्रिकेट की प्रतिभाओं को निखारा. उन्होंने जिन रत्नों का प्रशिक्षित किया उन्होंने देश को अपार गौरव दिलाया. उनका निधन खेल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. मेरी संवेदनाएं.’

महान भारतीय बल्लेबाज भारत रत्न सचिन तेंदुलकर और उनके दोस्त विनोद कांबली को प्रशिक्षित करने वाले आचरेकर का मुंबई में बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. आचरेकर (87) ने दादार स्थित अपने घर में शाम पांच बजे अंतिम सांस ली.आचरेकर को 2010 में पद्मश्री और वर्ष 1990 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

वहीं, भारतीय क्रिकेटर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को यहां सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेले. आचरेकर अपने करियर में सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेल पाए लेकिन उन्हें तेंदुलकर के रूप में सर डान ब्रैडमैन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज को खोजने और उन्हें निखारने का श्रेय जाता है. तेंदुलकर के अलावा आचरेकर ने विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, समीर दिघे और बलविंदर सिंह संधू जैसे बड़े नामों को भी कोचिंग दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here