Home हिमाचल प्रदेश CM ने बालीचौकी में तहसील कल्याण कार्यालय खोलने की घोषणा की…

CM ने बालीचौकी में तहसील कल्याण कार्यालय खोलने की घोषणा की…

8
0
SHARE

बालीचौकी में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का किया औपचारिक शुभारम्भ मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिला मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र के बालीचौकी में तहसील कल्याण कार्यालय खोलने की घोषणा की ताकि क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने यह आज सराज विकास खण्ड में ब्रिक्स के तहत  41.37 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ’बालीचौकी और बहु ग्राम समूह जलापूर्ति योजना’ के शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी बालीचौकी कार्यालय को औपचारिक रूप से शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि बालीचौकी में खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के खोलने से इस क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से चल आ रही मांग पूरी होगी तथा इससे क्षेत्र की चौंतीस पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यालय के खुलने से पहले लोगों को अपने विभिन्न कामों के लिए जंजहैली तक का सफर करना पड़ता था।

मुख्यमंत्री ने स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भाजपा में शामिल होने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वे क्षेत्र एवं राज्य के विकास के लिए सामूहिक रूप से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 27 दिसंबर, 2018 को आयोजित धर्मशाला में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य के विकास के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है।

उन्होंने बालीचोकी में हेलिपैड का निर्माण करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बालीचौकी में 5.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बाढ़ सुरक्षा कार्य की भी आधारशिला रखी। इस अवसर पर बालीचौकी विकास खण्ड की 34 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं शक्ति केंद्र के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह क्षेत्र के लोगों का सौभाग्य है कि जय राम ठाकुर प्रदेश के मुख्यमंत्री है। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के प्रयासों के कारण है कि राज्य सरकार को राज्य की विभिन्न नदियों के तटीकरण के लिए केंद्र सरकार से 4892 करोड़ रुपये की फ्लड प्रोटेक्शन परियोजना प्राप्त करने में सफलता मिली है।

इस अवसर पर विभिन्न प्रमुख कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, राज्य भाजपा प्रवक्ता अजय राणा और युवराज बोध सहित अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here