बीजेपी की और से नेता प्रतिपक्ष चुने गए गोपाल भार्गव ने विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बारे में कहा कि जब आसंदी कुशल और वरिष्ठ हो तो न्याय की उम्मीद रहती है. प्रजापति जी के आसंदी पर बैठने के बाद विपक्ष को प्रश्न पूछने और उत्तर जानने का हक मिलेगा. साथ ही विपक्ष को जनता के मुद्दे उठाने का भी मौका मिलेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन सभी जनता की भलाई के लिए यहां बैठते हैं. आसंदी पक्ष विपक्ष की नहीं होती, अच्छे काम की तारीफ और गड़वादी का सख्त विरोध विपक्ष का काम है, जिसके लिए अध्य्क्ष का संरक्षण मिलेगा.
इस दौरान विधानसभा सत्र में अध्य्क्ष एनपी प्रजापति ने भी शिवराज सिंह, गोपाल की भार्गव की बातों पर कहा कि ‘पक्ष-विपक्ष और मैं निष्पक्ष’. सदन कैसे चले यह पक्ष और विपक्ष दोनों पर चलता है, गुजारिश है कि सभी मिलकर ऐसे काम करें कि सदन चलाने के लिए मिसाल बन जाए.