दरअसल, मुस्कान एक युवा संचालित गैर लाभकारी संगठन है. मुस्कान फाउंडेशन ने बताया कि परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य गरीबों में हो रहे अंतर को खत्म करना और युवाओं को आईसीटी को कुशल बनाना है. इससे शिक्षकों की कमी से भी छुटकारा मिलेगा. आगे हमारा संकल्प 12,000 से अधिक स्कूलों में डिजिटल क्लास उपलब्ध कराने का है.
मंगलवार सुबह 11:00 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजकीय स्कूल में डिजिटल क्लास का रिबन काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान आनंदीबेन पटेल ने काफी वक्त स्कूल के बच्चों के साथ भी बिताया.