प्रदेश में बुधवार को मौसम साफ रहने के बाद 10 से 13 जनवरी तक दोबारा बर्फबारी के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में यह बदलाव आ रहा है। मंगलवार को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा।
धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। हालांकि राजधानी शिमला में धूप खिलने के साथ-साथ हल्के बादल छाए रहे। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने वीरवार से प्रदेश में मौसम बदलने का पूर्वानुमान जताया है। 13 जनवरी तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। 14 को मौसम साफ रहने के आसार हैं। मंगलवार को पर्यटन स्थल कुफरी, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी में सैलानियों ने खूब लुत्फ उठाया।
मंगलवार को शिमला में अधिकतम तापमान 10.8, धर्मशाला में 11.8, ऊना में 20.8, सोलन में 16.5, कांगड़ा में 16.1, हमीरपुर में 15.4, चंबा में 15.1, कल्पा में 1.8 और केलांग में 0.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
न्यूनतम तापमान
केलांग – 10.8
कल्पा – 6.8
मनाली – 3.4
कुफरी – 0.8
मंडी 0.2
डलहौजी 0.4
सोलन 1.0
शिमला 2.2