कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस आरक्षण का लाभ अर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को मिलेगा. वहीं उन्होंने कहा कि आरक्षण देने के इस फैसले से सवर्णों और दलितों के बीच बनी खाई भी कम होगी. वहीं उनका कहना है कि आजादी के बाद किसी सरकार ने पहली बार संविधान में संशोधन करने के बारे में सोचा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 दिन की सरकार में ही कमलनाथ में सत्ता का अहंकार आ गया है. बीजेपी ने हमेशा विपक्ष को सम्मान दिया है. लेकिन आज इतनी बड़ी संख्या में विपक्ष होने के बावजूद कमलनाथ विपक्ष को सम्मान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ विधानसभा की सारी परंपराएं तोड़ रहे हैं.