दिग्विजय सिंह ने जो आरोप लगाए हैं, उन्हें प्रमाणित करें कि वे किस ढाबे पर मिले. वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल सिंह के आरोपों पर कहा कि, उनकी जंडेल से कभी मुलाकात ही नहीं हुई, उन्हें तो समाचार माध्यमों से पता चला कि जंडेल आरोप लगा रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस विधायकों को 100 करोड़ रुपये का प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था और विधायक बैजनाथ कुशवाहा का नाम लिया था.
दिग्विजय सिंह ने कहा था कि कुशवाहा को राजधानी से 10 किमी दूर एक ढाबे पर ले जाया गया था. पूर्व मुख्यमंत्री का आरोप था कि, सरकार गिराने के लिए भाजपा की ओर से खरीद-फरोख्त की जा रही है. विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव को लेकर मंगलवार को काफी खींचतान हुई, भाजपा के उम्मीदवार विजय शाह का प्रस्ताव स्वीकार न किए जाने पर भाजपा विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया. इसी दौरान कांग्रेस के उम्मीदवार एन पी प्रजापति को अध्यक्ष चुन लिया गया. कांग्रेस के कई विधायकों ने भी बुधवार को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रलोभन दिए जाने की बात कही.