ऊना। जिला पुलिस ने बिगडै़ल चालकों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने जिले में यातायात नियमों की अवहेलना करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत 90 वाहनों के चालान किए। इनमें से 81 वाहनों के चालानों का मौके पर निपटारा करके जुर्माने के रूप में 18,700 रुपये प्राप्त किए गए।
एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने 43 चालान बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चलाने पर, 10 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट लगाए वाहन चलाने पर, छह चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर, 12 चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन पार्क करने पर, चार चालान दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग करने पर, 15 चालान मोटर वाहन अधिनियम की अन्य धाराओं के तहत किए गए। इसके अलावा पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर पांच व पुलिस चौकी पंडोगा के तहत एक व्यक्ति का चालान करके जुर्माने के रूप में 600 रुपये प्राप्त किए गए।