राज्य में गुरुवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहा, वहीं सर्द हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ गई. मौसम साफ होने से खिली धूप ने ठंड से राहत दिलाई. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में बढ़ी ठंड और बर्फीली हवाओं के चलने से राज्य में ठंड का असर बढ़ा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में आने वाले 24 घंटों में ठंड का असर बना रहेगा. गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 9.4, ग्वालियर का 4.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 6.8 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 21.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा.