मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि विधानसभा के पटल पर रखी गयी भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में जिस तरह से पिछली सरकार के कार्यकाल करोड़ों रुपये के नुक़सान की बात सामने आयी है. उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि किस तरह का एक गठजोड़ पिछली सरकार में कार्य कर रहा था और भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा था. सरकार इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कराएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आगे कहा कि कांग्रेस शुरू से ही कह रही थी कि पिछली सरकार में बड़ा भ्रष्टाचार का खेल खेला गया है. अब सरकार सभी मामलो की जांच कराएगी और एक जन आयोग भी बनाएगी. यह तो अभी ट्रेलर है पूरी पिक्चर बाकी है. सीएम ने कहा कि, मैं पहले भी कह चुका हूं कि अभी कई खुलासे होंगे देखते जाइये.