मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण तापमान में गिरावट के साथ ठंड का असर बढ़ गया है. राज्य में कई हिस्से जिनमें खजुराहो, नौगांव, बैतूल, दतिया व ग्वालियर शामिल हैं, शीतलहर की गिरफ्त में हैं. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में 24 घंटों में ठंड का असर बना रहेगा.
भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री, इंदौर का 9.8 डिग्री, ग्वालियर का 4.4 डिग्री और जबलपुर का 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री, इंदौर का 23.4 डिग्री, ग्वालियर का 23.5 डिग्री और जबलपुर का 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.