शिवराज सिंह ने दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. शिवराज सिंह ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर पर देते हुए पत्र भी अटैच किया है. दरअसल, बीते बुधवार को मंदसौर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रह्लाद बंधावर को दो अज्ञात आरोपियों ने सरे राह गोली मार दी थी. घायल अव्सता में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई. जिसपर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ को इस संदर्भ में पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है साथ ही उन्होंने लिखा कि न्याय मिलने तक लड़ूंगा
शिवराज सिंह ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी, उन्होंने लिखा कि ‘मैं आज सुबह मंदसौर के दिवंगत नेता प्रह्लाद बंधावर के परिजनों से मिलने जा रहा हू. कांग्रेस सरकार के आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद हो गये हैं, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा. मैंने सीएम कमलनाथ को इस संदर्भ में पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है, न्याय मिलने तक लड़ूंगा
इसके पहले भी उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि ‘मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष, साथी प्रह्लाद बंधावर के असामयिक निधन पर श्रद्धांजलि और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. साथ ही कांग्रेस सरकार से मांग करता हूं कि सरेआम गोली मारने वाले बेखौफ हत्यारों के विरुद्ध त्वरित कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये.