जम्मू एवं कश्मीर में लद्दाख के खारदुंग ला में बर्फीले तूफान के बाद 10 लोग बर्फ के नीचे दब गए, जिनमें से एक की मौत हो गई है और 9 अब भी दबे हैं. 17,500 फीट ऊपर आए इस बर्फीले तूफान में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स के लोग इस पुरे अभियान की अगुवाई कर रहे हैं.
चश्मीददों के अनुसार बर्फीले तूफान ने एक स्कॉर्पियों कार को भी अपनी चपेट में लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि एक स्कॉर्पियो वाहन बर्फ की विशाल चट्टान से टकरा गया था. बता दें कि खारदुंग ला सबसे ऊंचाई वाला ऐसा स्थान है जहां लोग अपनी गाड़ी से पहुंच सकते हैं. तलाशी अभियान जारी है, विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है