स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में शहर को नंबर वन पर लाने के लिए महापौर आलोक शर्मा ने चाय पर चर्चा की शुरुआत कर दी है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में महापौर चाय पे चर्चा करेंगे. जिसके दौरान वे आम नागरिको की परेशानियों को जानने की कोशिश करेंगे.
गुरुवार को हुई चर्चा में आलोक शर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान से नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई है. स्वच्छता में कोई राजनीति नहीं है. अब हर गली में चाय पर चर्चा होगी आम नागरिकों की राय भी जानी जाएगी.
इस बीच आलोक शर्मा ने हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गौ माता को अंतिम संस्कार श्रद्धांजलि देने वाली बात पर भी चर्चा की. शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत जय गोपाल से की और साथ ही सभी नागरिकों से शपथ दिलवाई कि हम अपने भोपाल को नंबर वन लाने में पूरी मेहनत करेंगे.