Home ऑटोमोबाइल 2019 Toyota Camry Hybrid: यहां जानें टॉप फीचर्स…

2019 Toyota Camry Hybrid: यहां जानें टॉप फीचर्स…

22
0
SHARE

टोयोटा इंडिया ने भारत में अपनी 2019 Camry Hybrid को लॉन्च कर दिया है. नई 2019 Camry Hybrid की इंट्रोडक्टरी कीमत 36.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. 2019 Camry के लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है और इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने जा रही है.

2019 Camry Hybrid (टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर) TNGA पर बेस्ड है और पुराने मॉडल की तुलना में इसका डायमेंशन भी ज्यादा है. साथ ही नया प्लेटफॉर्म लाइट भी है. नई Camry Hybrid में केबिन स्पेस भी ज्यादा है. यहां राइड क्वालिटी भी ग्राहकों को बेहतर मिलेगी.

डिजाइन की बात करें तो नई Camry V शेप वाले ग्रिल के साथ पेश की गई है. यहां सेंटर में ‘टोयोटा’ की बैजिंग दी गई है. साथ ही यहां LED DRL के साथ स्लिक LED हेडलैम्प भी दिया गया है. इस सेडान टेल लाइट में भी LED यूनिट दिया गया है. 2019 Toyota Camry Hybrid में 18-इंच अलॉय व्हील दिया गया है.

नई Camry के इंटीरियर में भी अपडेट दिया गया है. नई Camry मॉडल में डुअल-टोन केबिन, एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले के साथ 8.0-इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल MID के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्सस कीलेस पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं.

नई Camry के दूसरे फीचर्स की बात करें तो यहां प्रीमियम लेदर सीट्स, थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ और टचस्क्रीन के साथ रियर सेंट्रल आर्मरेस्ट दिया गया है. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 2019 Camry में 9 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, पार्क असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

टोयोटा ने नई Camry को सिंगल इंजन वेरिएंट- 2.5-लीटर फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन में पेश किया है. इस इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. ये इंजन 176bhp का पावर और 221Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर अतिरिक्त 88Kw पैदा करता है. यानी कुल आउटपुट 208bhp का होगा. यहां ट्रांसमिशन के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 6-स्पीड CVT ट्रांसमिशन मिलेगा.

नई Toyota Camry Hybrid भारत में सात कलर ऑप्शन- रेड माइका, फैंटम ब्राउन, बर्निंग ब्लैक, एटीट्यूड ब्लैक, पर्ल वाइट, सिल्वर और ग्रेफाइट में उपलब्ध होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here