Home Bhopal Special भोपाल शिलॉन्ग के स्टूडेंट्स ने लिया लोसर फेस्ट का आनंद….

भोपाल शिलॉन्ग के स्टूडेंट्स ने लिया लोसर फेस्ट का आनंद….

16
0
SHARE
मानव संग्रहालय का भ्रमण करते हुए इन स्टूडेंट्स ने लद्दाखी कलाकर सोनम वांगचुक से चनसे (लद्दाखी किचन) और माने (प्रेयिंग व्हील) के बारे में जानकारी ली. गौरतलब है कि चनसे और माने मानव संग्रहालय में मौजूद हैं. लोसर फेस्टिवल के पांचवें दिन लद्दाखी कलाकारों ने पारंपरिक भोजन में मोमो, चटनी के साथ प्रसिद्ध गुड़-गुड़ चाय तैयार कर यहां मौजूद लोगों में बांटा. लोसर फेस्टिवल और लद्दाखी संस्कृति को जानने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं.

इस मौके पर सोनम वांगचुक ने बताया कि लद्दाख में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण होता है. आज के दिन बेटियां अपने मायके आती हैं और पारंपरिक भोजन तैयार करती हैं. बता दें कि मशहूर बॉलीवुड फिल्म थ्री इडियट्स  सोनम वांगचुक से प्रेरित होकर बनी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here