Home मध्य प्रदेश कर्णावत पान पर आयकर सर्वे में 50 लाख की अघोषित आय सरेंडर…

कर्णावत पान पर आयकर सर्वे में 50 लाख की अघोषित आय सरेंडर…

9
0
SHARE

कर्णावत पान सदन पर आयकर विभाग द्वारा की गई सर्वे की कार्रवाई में 50 लाख रुपए की अघोषित आय सरेंडर हुई है। बड़ी संख्या में दस्तावेज भी जांच में लिए गए हैं। संस्थान द्वारा पान व टिफिन सेंटर का काम किया जा रहा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि काफी काम कच्चे में हो रहा है। जांच के दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। विभाग द्वारा संस्थान के साउथ तुकोगंज, कनाड़िया और पीपल्याहाना स्थित दफ्तर पर जांच की गई।

कर्णावत पान सदन के मुख्य संचालक गुलाब सिंह चौहान ने 20 साल पहले एक छोटी सी दुकान से पान का कारोबार शुरू किया था और आज 20 से अधिक दुकानें, टिफिन सेंटर, भोजनालय आदि संंचालित हो रहे हैं। चौहान ने इसके लिए अपने रिश्तेदारों को ही भागीदार बनाया। रिश्तेदारों के जुड़ने से कारोबार भी बढ़ता गया। साउथ तुकोगंज में जहां चौहान रहते हैं, वहीं उन्होंने पांच से ज्यादा फ्लैट लेकर रखे हैं, जो अपने रिश्तेदारों को रियायती दर पर दिए हैं। इनके घर भोजन नहीं बनता है, जो उनके भोजनालय में बनता है,वही सभी लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here