Home राष्ट्रीय अरुणाचल और उत्तर-पूर्व के विकास के लिए ना तो फंड की कमी...

अरुणाचल और उत्तर-पूर्व के विकास के लिए ना तो फंड की कमी आने दी गई और ना ही इच्छाशक्ति की: PM मोदी….

10
0
SHARE

लोकसभा चुनाव  से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को असम के गुवाहाटी में कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण किया। यहां पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपल्बधियां गिनाई और उन्होंने कहा कि विकास की इसी कड़ी में आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश के लिए तो ये और भी अहम अवसर है, क्योंकि आज़ादी के इतने वर्षों तक यहां एक भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं था जहां नियमित रूप से बड़े यात्री जहाज़ उतर पाएं। इसके बाद प्रधानमंत्री अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर और त्रिपुरा के अगरतला का दौरा है और वहां वह विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण करेंगे।

– हमारी सरकार विकास की पंचधारा: बच्चों की पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और  जन-जन की सुनवाई सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है: PM

– पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार देश के हर क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, खान-पान, रहन-सहन को संरक्षित करने, उनका और विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। यही कारण है कि हमारी सरकार ने अरुणाचल की संस्कृति को ताकत देने के लिए यहां के अपने 24 घंटे के टीवी चैनल अरुण प्रभा को लॉन्च किया गया है

– पीएम मोदी ने कहा, अरुणाचल के लिए ना तो प्रकृति ने कोई कमी छोड़ी है और ना ही अध्यात्म और आस्था से जुड़े स्थानों की यहां कमी है।  नए एयरपोर्ट बनने से, नई रेल लाइन बिछने से, यहां देश विदेश के टूरिस्टों की संख्या भी बढ़ेगी। इससे युवाओं के लिए रोज़गार के अनेक नए अवसर बनेंगे

– मैं अरुणाचल प्रदेश को सौभाग्य योजना के तहत करीब हर परिवार तक बिजली पहुंचाने के लिए बहुत बधाई देता हूं। आज अरुणाचल ने जो हासिल किया है वो बहुत ही जल्द पूरे देश में होने वाला है। सौभाग्य योजना के तहत देश में करीब 2.5 करोड़ परिवारों के घरों से अंधेरे को दूर किया जा चुका है: PM मोदी

– पीएम मोदी ने कहा, विकास की इसी कड़ी में आज अरुणाचल में एक साथ दो एयरपोर्ट का उद्घाटन और शिलान्यास हो रहा है। अरुणाचल प्रदेश के लिए तो ये और भी अहम अवसर है, क्योंकि आज़ादी के इतने वर्षों तक यहां एक भी ऐसा एयरपोर्ट नहीं था जहां नियमित रूप से बड़े यात्री जहाज़ उतर पाएं।

– सबका साथ, सबका विकास के इस मंत्र पर चलते हुए, बीते साढ़े 4 वर्षों में अरुणाचल और उत्तर पूर्व के विकास के लिएना तो फंड की कमी आने दी गई और ना ही इच्छाशक्ति की: PM मोदी

– मैं बार-बार कहता आया हूं कि न्यू इंडिया तभी अपनी पूरी शक्ति से विकसित हो पाएगा, जब पूर्वी भारत, नॉर्थ ईस्ट का तेज़ गति से विकास होगा। ये विकास संसाधनों का भी है और संस्कृति का भी। ये विकास अलग-अलग क्षेत्रों को जोड़ने का भी है और दिलों को जोड़ने का भी: पीएम मोदी

– पीएम मोदी ने कहा, आज अरुणाचल प्रदेश में 4 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने का अवसर मिला। कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही राज्य के पावर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत बेहतर होगी और अरुणाचल की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा

– आज की परियोजनाओं से अरुणाचल प्रदेश की कनेक्टिविटी तो सुधरेगी ही राज्य के पावर सेक्टर को भी मजबूती मिलेगी

– पीएम मोदी ने कहा, अरुणाचल प्रदेश उगते सूरज की भूमि है और यह देश का विश्वास है

– पीएम मोदी ने कहा, 55 महीनों से केन्द्र की एनडीए सरकार और राज्य सरकार सशक्त करने के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जुटी हुई है। मैंने आज चार हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

– पीएम मोदी ईटानगर में नये ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट और सिला सुरंग की आधारशिला रखी । अभी ईटानगर के सबसे नजदीक हवाई अड्डा वहां से 80 किलोमीटर दूर असम के लीलाबारी में है। ईटानगर में हवाई अड्डा बनने से क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं खुलेगी। इससे क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि तेज होगी और सामरिक तौर पर भी यह राष्ट्र के लिए अहम होगा।

–  पीएम मोदी ने दूरदर्शन अरुण प्रभा चैनल का शुभारंभ किया।

– पीएम मोदी गुवाहाटी में पूवोर्त्तर गैस ग्रिड की आधारशिला रखेंगे तथा त्रिपुरा में गार्जी-बेलोनिया रेल मार्ग का उद्घाटन किया।

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुवाहाटी में दूसरे दिन भी कम से कम दो स्थानों पर नागरिकता विधेयक के विरोध में काले झंडे दिखाए गए।

पीएम मोदी गुवाहाटी में इन योजनाओं का करेंगे उद्धाटन
पीएम मोदी ईटानगर से गुवाहाटी वापस आकर वहां पूर्वोत्तर गैस ग्रिड की आधारशिला रखेंगे, जो पूरे क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की अबाधित उपलब्धता सुनिश्चित करेगी और इससे औद्योगिक विकास में तेजी आएगी। यह ग्रिड सरकार की उस योजना का हिस्सा है जिसके तहत पूरे पूवोर्त्तर क्षेत्र में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण गैस उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री कामरूप, सचर, हेलाकांडी और करीमगंज जिलों में सिटी गैस वितरण नेटवर्क की भी आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी असम में इन योजनाओं का करेंगे उद्धाटन
प्रधानमंत्री असम के तिनसुकिया में होलोंग मॉड्यूलर गैस प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इससे असम में उत्पादित कुल गैस का 15 फीसदी  गैस अधिक मिलेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नुमालीगढ़ में एनआरएल बायो रिफाइनरी और बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम एवं असम होते हुए बरौनी से गुवाहाटी तक 729 किलोमीटर गैस पाइपलाइन की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री अगरतला के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में गार्जी बेलोनिया रेल मार्ग को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह रेल मार्ग त्रिपुरा को दक्षिण और  दक्षिण-पूर्व एशिया का प्रवेश  द्वारा बनायेगा। प्रधानमंत्री नरसिंहगढ़  में त्रिपुरा प्रौद्योगिकी  संस्थान के नये परिसर का भी उद्घाटन करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here