वहीं कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि पिछले 15 वर्षों से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार के दौरान कानून व्यवस्था को पूरी तरह से बिगाड़ दिया गया है. यही वजह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं लेकिन जब से मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की बागडोर संभाली है वे लगातार प्रदेश की हर व्यवस्था को सुधारने में लगे हुए हैं. बीजेपी के शासनकाल में अधिकारियों और पुलिस विभाग को लाचार बना दिया गया था.
साथ ही कहा कि कांग्रेस की सरकार में बीजेपी की तरह काम नहीं होने वाला है. कांग्रेस की सरकार पूरी ईमानदारी के साथ लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता के साथ ही विपक्ष का भी महत्व होता है यदि विपक्ष किसी मुद्दे को उठाता है तो हम उसका स्वागत करते हैं. निश्चित तौर पर यदि कहीं कमी विपक्ष के द्वारा बताई जाती है तो उसे दूर करने का काम भी सत्ता पक्ष का ही होता है क्योंकि विपक्ष ही सरकार की आंखें खोलता है