जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आंतकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस हमले का करारा जवाब देने के लिए सरकार के साथ-साथ पूरा देश एक जुट हो गया है. आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है. राहुल गांधी ने कहा कि देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती.
राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”आतंकवाद का उद्देश्य देश को बांटना है, इस देश को कोई भी शक्ति बांट या तोड़ नहीं सकती है. इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष सुरक्षाबलों और सरकार के साथ खड़ा है. ये बहुत भयावह त्रासदी है. आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए. हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है
उन्होंने शहीद जवानों को याद करते हुए कहा, ”हमारे दिल में चोट पहुंची है. मैं सुरक्षा बलों के परिवारों से कहना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और हमारी पूरी शक्ति उनके साथ है.” उन्होंने आगे कहा, ”पूरा का पूरा विपक्ष देश और सरकार के साथ खड़ा है. इस देश को कोई भी शक्ति तोड़ नहीं सकती, बांट नहीं सकती.’
राहुल गांधी ने ये भी कहा, ”ये हिंदुस्तान की आत्मा पर हमला हुआ है जिन लोगों ने ये किया है उनको ये नहीं लगना चाहिए कि वो इस देश को थोड़ी सी भी चोट पहुंचा सकते हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि ये देश इन चीजों को भूलता नहीं है.”इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, ”हमारे देश ने 40 जवानों को खो दिया है. कांग्रेस पार्टी हमारे जवानों और उनके परिवारों के साथ पूरी तरह से खड़ी है. हम राष्ट्र को एकजुट रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.”
श्रीनगर से पहले अवंतीपुरा के लेथपोरा इलाके में हुआ. जानकारी के मुताबिक करीब 78 बसों में 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे. आतंकियों को इस रूट पर जवानों की गाड़ियों के मूवमेंट की जानकारी पहले से थी और उसी का फायदा उठाते हुए बड़े आंतंकी हमले को अंजाम दिया गया. एक आतंकी विस्फोटकों से भरी गाड़ी लेकर सीआरपीएफ की एक बस से टकरा गया और फिर बहरा कर देने वाला धमाका हुआ.जिस गाड़ी से जवानों के काफिले पर हमला किया गया उसमें करीब 200 किलो विस्फोटक मौजूद था. जिस बस को आतंकियों ने निशाना बनाया उसमें कुल 42 जवान सवार थे. सीआरपीएफ की तरफ से जानकारी के मुताबिक इस हमले में 37 जवान शहीद हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले को आतंकवादियों की घृणित कार्रवाई बताया है और कहा है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला घृणित है. मैं इस नृशंस हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. घायल जल्दी ठीक हों.’