ये हैं शहीद जवान
असम- 1
बिहार- 2
हिमाचल प्रदेश- 1
जम्मू- कश्मार- 1
झारखंड-1
कर्नाटक-1
केरल-1
मध्यप्रदेश-1
महाराष्ट्र-2
ओडिशा-2
पंजाब-4
राजस्थान-5
तमिलनाडु-2
उत्तरप्रदेश-12
उत्तराखंड-3
पश्चिम बंगाल-2
तबाही के इस खौफनाक मंजर ने पूरे देश का दिल दहला दिया, जहां एक ओर आम जनता सरकार से शहीद जवानों की शहादत का बदला मांग रही है वहीं सरकार भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. जहां प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बड़ा आश्वासन दिया है वहीं राजनीति को अलग रख विपक्षी दल भी इस मामले में सरकार के साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं. देश का गुस्सा उनकी प्रतिक्रयाओं के जरिए सामने आ रहा है.पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पुलवामा हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिजन के प्रति मेरी संवेदना है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस नृशंस आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को उनके किए की सजा मिलेगी. मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पुलवामा में हुए हमले की निंदा करते हुए कहा रकि हमारे बहादुर जवानों पर आतंकी हमला किया गया है. जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा.आतंकवाद को जड़ और मूल से उखाड़कर फेंकने तक भारत चुप नहीं बैठेगा. दिवंगत जवानों के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करता हूं.कमलनाथ ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मध्यप्रदेश से जबलपुर के सपूत अश्विनी कुमार काछी की शहादत को नमन करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि देश आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.
यह एक ऐसा समय हैं जब हम सभी को एक साथ आना होगा और भारत को मजबूत और सुरक्षित बनाने के अपने संकल्प को और बल प्रदान करना होगा।
मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि आइए हम राजनीति से ऊपर उठकर पूरी दुनिया को बतायें कि हम साथ हैं। हम सबके लिये वतन के आगे कुछ नहीं है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस समय हम सबको साथ आना होगा और भारत को मजबूत और सुरक्षित बनाने के अपने संकल्प को और बल प्रदान करना होगा. मैं सभी राजनीतिक दलों से अपील करता हूं कि आइए हम राजनीति से ऊपर उठकर पूरी दुनिया को बतायें कि हम साथ हैं. हम सबके लिये वतन के आगे कुछ नहीं है.