हिमाचल के अस्पतालों में शुक्रवार को 11 नए स्वाइन फ्लू की मामले आए हैं। हिमाचल में बीमारी की आंकड़ा 200 पहुंच चुका है। अब तक प्रदेश में 591 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि पहले की अपेक्षा हिमाचल में कम बीमारी के मामले आए हैं।
सूबे में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 22 पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। अस्पतालों में दवाइयां पर्याप्त मात्रा में है।अगर किसी को स्वाइन फ्लू का अंदेशा है तो वे अपने टेस्ट करवा सकते हैं। जहां तक दो मंत्रियों के स्वाइन फ्लू होने की बात कही जा रही है तो उसके बारे में पता किया जा रहा है।