मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सायं असर (एएसइआर) 2018 द्वारा देशभर के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की स्कूली शिक्षा और प्रतिनिधि नमूनों पर आधारित सर्वेक्षण रिपोर्ट ‘एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेश रिपोर्ट (रूरल) हिमाचल प्रदेश 2018 को जारी किया।
सर्वेक्षण में पाया गया कि हिमाचल प्रदेश में पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाषा व गणित में देशभर में उच्च स्थान पर है और हिमाचल प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का सीखने का स्तर (लरनिंग लेबल) निजी स्कूलों से बेहतर है। रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि प्रदेश के 99.7 प्रतिशत स्कूलों में शौचालय सुविधा है और 6 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों का स्कूलों में नामांकन प्रतिशत 99.6 प्रतिशत है।
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रधान सचिव शिक्षा के.के. पन्त, निदेशक शिक्षा डॉ. अमरजीत शर्मा, असर के निदेशक डॉ. विलियम वाधवा और प्रथम के सीईओ डॉ. रूकमनी बेनर्जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।