आयकर विभाग की टीम ने शहर के बड़े रोड कॉन्ट्रैक्टर निलय जैन के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम निलय जैन के अरेरा कॉलोनी स्थित आवास पर दस्तावेजों को खंगाल रही है. गौरतलब है कि निलय जैन के टीटी नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से 70 लाख रुपये बरामद हुए हैं इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने एमपी नगर जोन 2 स्थित उनके दफ्तर पर भी दबिश दी. जहां से कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए. वहीं बुधवार सुबह 6 बजे से आयकर विभाग की टीम कॉन्ट्रैक्टर निलय जैन के आवास पर मौजूद है. बता दें कि निलय जैन रोड बनाने के बड़े कॉन्ट्रैक्ट लेते हैं, साथ ही उनके स्टोन क्रशर भी हैं. निलय जैन मध्य प्रदेश के नामचीन बिल्डर अजय शर्मा के साथ जमीन का कारोबार भी करते हैं.
अजय शर्मा से जुड़े होने के कारण आयकर विभाग की टीम ने उनके एमपी नगर जोन 2 ऑफिस का भी मुआयना किया है. आयकर विभाग का अनुमान है कि जैन ने 20 करोड़ रुपए की आय छिपाई है. 4 और लॉकर खुलने के बाद कुल राशि और ज्वेलरी का खुलासा हो पाएगा.