राजधानी शिमला में 12 साल बाद फरवरी में सबसे ज्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है। साल 2007 में फरवरी में 113 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई थी। साल 2019 में 19 फरवरी तक शिमला में 43 सेंटीमीटर बर्फ गिर चुकी है।
अभी आने वाले दिनों में और बर्फबारी होने की संभावना है। मंगलवार तड़के शिमला शहर में पांचवीं बार बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला में फरवरी 1990 में आज तक की सबसे अधिक 151 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई है मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार साल 2007 में शिमला शहर में नवंबर, दिसंबर और जनवरी में बिलकुल बर्फ नहीं गिरी थी। फरवरी में शहर में भारी बारिश रिकॉर्ड हुई। सिर्फ इस एक माह के दौरान शहर में 113 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई।
इसके बाद साल 2008 में 33, 2009 में 15, 2011 में 10, 2012 में 24, 2013 में 20, 2014 में 30, 2015 में 9, 2016 में 22 और साल 2018 में 13 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड हुई। साल 2010 और 2017 में शिमला शहर में फरवरी में बर्फ नहीं गिरी। बता दें कि शिमला में साल 1994 में फरवरी में 87, 1995 में 72, 1996 में 111 और 2002 में 100 सेंटीमीटर बर्फ गिरी थी।
प्रदेश के कई क्षेत्रों में बुधवार और वीरवार को भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी जारी हुई है। बुधवार के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑॅरेंज अलर्ट जारी करते हुए सरकार को सतर्क रहने की अपील की है। 25 फरवरी तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है इस साल फरवरी में अभी तक सामान्य से 129 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई। प्रदेश के सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। हिमाचल में 19 फरवरी तक 145.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश 63.5 मिलीमीटर मानी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बिलासपुर में 233 फीसदी, चंबा में 143, हमीरपुर में 338, कांगड़ा में 254, किन्नौर में 44, कुल्लू में 153, लाहौल-स्पीति में 62, मंडी में 202, शिमला में 132, सिरमौर में 230, सोलन में 148 और ऊना में 348 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है।
न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
केलांग – 8.6
कल्पा – 3.4
कुफरी – 1.7
डलहौजी – 0.4
शिमला 0.5
मनाली 0.8