Home ऑटोमोबाइल BENELLI ने मचा दी धूम, भारत में एक साथ उतार दी 2...

BENELLI ने मचा दी धूम, भारत में एक साथ उतार दी 2 धाकड़ गाड़ियां..

16
0
SHARE

अपनी दमदार और सफल बाइक्स को लेकर दुनियाभर में जानी जाने वाली कंपनी Benelli ने भारत में अडवेंचर टूरर बाइक TRK 502 को लांच कर तहलका मचा दिया है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को दो मॉडल्स में पेश किया है और इसमें Benelli TRK 502 के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत 5 लाख रु तय की है और ऑफ-रोड वर्जन Benelli TRK 502 X की कीमत 5.40 लाख रुपए रखी गई है.

साथ ही आपको बता दें कि टीआरके 502 की सीट हाइट 800mm और एक्स वर्जन की सीट हाइट 840mm की है. TRK 502 X का ग्राउंड क्लियरेंस 220mm और TRK 502 का ग्राउंड क्लियरेंस 190mm का होगा. बाइक्स में ड्यूल हेडलैम्प सेटअप भी मिलेगा. इतना ही नहीं जो कि बाइक को शानदार लुक देते हैं.

बेनेली ने इन दोनों बाइक्स में 499.6cc, DOHC, लिक्विड-कूल्ड, पैरलल-ट्विन इंजन उपलब्ध कराया है और यह इंजन 8,500rpm पर 47.5hp का पावर और 6,000rpm पर 46Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ये बाइक्स 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और दोनों बाइक्स में 20-लीटर कपैसिटी का फ्यूल टैंक आपको मिलेगा. इन्हे आप तीन कलर ऑप्शन (रेड, वाइट और ग्रेफाइट ग्रे) में अपना बना सकते हैं. कहा जा रहा है कि ये बाइक्स बाजार में Kawasaki Versys 650, Suzuki V-Strom 650 XT, BMW G 310 GS और Royal Enfield Himalayan को कड़ी टक्कर प्रदान करेगी. साथ ही ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनी को आने वाले दिनों में काफ़ी फायदा होने की भी खबर सामने आई है, जिसमे बताया गया है कि ऐसा एक साथ दो बाइक्स पेश करने के कारण हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here