बता दें कि प्रदेश में अब तक 230 मामले सामने आए हैं, जिसमें 25 से ज्यादा लोगों की मौत स्वाइन फ्लू हो हुई है. हालांकि स्वास्थ विभाग द्वारा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले मृतका को परिवार द्वारा होशियरपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे मोहाली के आईवी अस्पताल रेफर कर दिया गया.16 फरवरी को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
सीएमओ डॉ. रमन ने बताया कि 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा पहले ही उसके संपर्क में रहे लोगों के स्वास्थ्य जांच की जांच की गई, जिसमे स्वाइन फ्लू की पुष्टि नहीं पाई गई.