हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। इसी बीच गुरुवार सुबह एक जीप पानी में बह गई।ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। हालांकि जीप को जेसीबी की मदद से बाहर निकालने की कोशिश भी की गई, पर पानी के तेज बहाव के चलते कोशिश भी नाकाम रही।
घटना सुबह लगभग साढ़े सात बजे की है। मिली जानकारी के मुताबिक चालक जीप को टकोली सब्जी मंडी से सैंज की ओर वापस ले जा रहा था। अचानक पागल नाले के पास भारी बारिश के चलते मलबे की बाढ़ आ गई। बड़ी कोशिशों के बाद भी ड्राइवर जीप पर काबू नहीं कर पाया तो उसने कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद जीप को जेसीबी की मदद से बाहर निकालने की कोशिश भी की गई, पर पानी के तेज बहाव के चलते कोशिश भी नाकाम रही। इस नाले को पागल नाला कहते हैं, क्योंकि यहां कभी भी बाढ़ आ जाती है।