Home फैशन सलवार, लैगिंग्स या पलाज़ो पहनते वक्त ना करें ये 5 गलतियां

सलवार, लैगिंग्स या पलाज़ो पहनते वक्त ना करें ये 5 गलतियां

9
0
SHARE

एथनिक वेयर किसे पसंद नहीं हैं? चाहे ऑफिस हो या कॉलेज या कोई फंक्शन, आप इन्हें हर मौके के लिए कैरी कर सकती हैं. कुर्ते के साथ आजकल सलवार और चूड़ीदार के अलावा लैगिंग्स, पलाज़ो, धोती पैंट्स जैसे लोअर्स भी ट्रेंड में हैं. लेकिन इन्हें पहनने का अपना एक स्टाइल होता है. इसलिए एथनिक वेयर्स के साथ लोअर्स पहनते हुए कभी ना करें ये गलतियां!

स्किन कलर्ड चुड़ीदार या लैगिंग्स – अपने कुर्ते के साथ स्किन कलर्ड चुड़ीदार या लैगिंग्स कभी ना चुनें. क्योंकि एक बार देखने पर ऐसा लगता है कि आपने कुर्ते के साथ कुछ पहना ही नहीं है. स्किन कलर्ड बॉटम से लुक बहुत अजीब हो जाता है.

ट्रांसपरेंट फैब्रिक – कुर्ते के लिए सी-थ्रू या शीयर फैब्रिक ठीक है, क्योंकि आप इसके नीचे इनर पहन सकती हैं, लेकिन सलवार या पलाज़ो के लिए ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा. ऐसे ट्रांसपरेंट बॉटम्स हाई-स्लिट कुर्ते के साथ तो और भी गंदे लगेंगे.
चूड़ीदार या लैगिंग्स के साथ शॉर्ट कुर्ता – अपने चूड़ीदार या लैगिंग्स के साथ कभी भी शॉर्ट कुर्ता ना पहनें. ये आपके लुक को खराब कर सकता है. लैगिंग्स नी-लैंथ या उससे लंबे कुर्ते के साथ अच्छी लगती है. शॉर्ट कुर्ते के साथ लैगिंग्स या चूड़ीदार पहनना अवॉइड करें.
पटियाला या सलवार के साथ लॉन्ग कुर्ता – लॉन्ग कुर्ता लैगिंग्स या पलाज़ो के साथ ही अच्छा लगता है. पटियाला या सलवार के साथ लॉन्ग कुर्ता आपका लुक बिगाड़ सकता है. इनके साथ शॉर्ट कुर्ते ही अच्छे लगते हैं.
पलाज़ो और पटियाला की लैंथ – अक्सर हम रेडिमेड पलाज़ो और पटियाला ही खरीदते हैं. लेकिन इस वक्त हम लैंथ का ख्याल नहीं रखते हैं. इनकी लैंथ इतनी ज़्यादा नहीं होनी चाहिए कि ये ज़मीन पर रगड़ खाए, ना ही इतना शॉर्ट हो कि लुक अच्छा ना लगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here